विजयीपुर थाना क्षेत्र के कवलाचक गांव में आपसी विवाद को लेकर आग तापने के दौरान फरसा से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल युवक ने बुधवार की रात इलाज के दौरान एसपीजीआइ लखनऊ में दम तोड़ दिया। घायल युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही कवलाचक गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी मीना देवी के बयान पर प्रमोद चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि कवलाचक गांव निवासी सुभाष चौहान का अपने ही गांव के निवासी प्रमोद चौहान से आपसी विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात सुभाष चौहान अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे। तभी वहां प्रमोद चौहान पहुंच गया और सुभाष चौहान को गाली देने लगा। बताया जाता है कि घर पर आकर गाली गलौज करने पर सुभाष चौहान इसका विरोध करने लगे। जिससे आक्रोशित प्रमोद चौहान ने उन पर फरसा से हमला की दिया। इस हमले में सिर पर फरसा लगने से सुभाष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच उन्हें बचाने पहुंची उनकी बेटी प्रियंका कुमारी को भी मारपीट कर घायल करने के बाद प्रमोद चौहान वहां से फरार हो गया था।
Leave a Reply