मीरगंज थाना क्षेत्र के खेमन टोला गांव निवासी एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को तालाब में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह युवक का शव इसी थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव के समीप तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपराधियों का शिकार बना युवक शनिवार की शाम घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिया गया आरोपित अपराधियों का शिकार बने युवक का दोस्त बताया जाता है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सिमराव पंचायत के चांदपट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय परशुराम चौहान तथा सुरेश साह के बीच गहरी दोस्ती थी। ये दोनों अक्सर एक दूसरे के घर आते जाते थे। शनिवार की देर शाम परशुराम चौहान सुरेश साह के घर गए थे। लेकिन उसके बाद वे रहस्मय ढंग से लापता हो गए। बताया जाता है कि परशुराम के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सुरेश साह से पूछताछ किया। लेकिन उसने इस संबंध में कुछ भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। लापता परशुराम चौहान की काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चलने पर सोमवार को परिजनों ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस लापता युवक की तलाश में जुट गई। इसी बीच अपराधियों ने परशुराम चौहान की हत्या कर शव को चांदपट्टी गांव के पश्चिम तालाब में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह तालाब में लापता युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव तालाब से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर पुलिस मृतक के दोस्त सुरेश साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply