बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के एकड़ेरवा गांव निवासी राजा सिंह की हत्या करने का राज खुल गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक युवती सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई युवती राजा सिंह की प्रेमिका थी। इसने अपने परिजनों के दबाव में अपने प्रेमी राजा सिंह की हत्या करने की साजिश रची थी। दुपट्टा से गला दबाकर राजा सिंह की हत्या करने के बाद शव को गांव में स्थित एक पुलिस के समीप फेंक दिया गया था। शनिवार को इस अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विनय तिवारी ने बताया कि एकड़ेरवा गांव निवासी राजा सिंह तथा इसी गांव की निवासी सीमा कुमारी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इस प्रेम संबंध की जानकारी होने पर सीमा कुमारी के परिजन उस पर राज सिंह को बुलाकर हत्या करने का दबाव बनाने लगे। परिजनों के दबाव में सीमा कुमारी ने अपने प्रेमी को बुलाकर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद शव को घर से दूर सड़क किनारे पुल के समीप फेंक दिया गया। दुपट्टा को भी झाड़ियों में छिपा दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि राजा सिंह की हत्या मामले में उसकी प्रेमिका सीमा कुमारी, मां सुगांती देवी, भाई गुड्डू कुमार, पड़ोसी देव कुमार उर्फ टाइगर, बब्लू कुमार तथा भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर चल रही है। मृतक युवक का दो मोबाइल फोन व लव लेटर बरामद किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित सीमा कुमारी ने बताया है कि राजा सिंह तथा उसके बीच पिछले कई महीने से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे बुलाने के लिए बार बार दबाव बना रहे थे। परिजनों के कहने पर ही उसने राजा सिंह को बीते 11 नवंबर की रात फोन कर उसे बुलाया। जिसके बाद परिजनों ने राजा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दिया।