यूपी के कुशीनगर में चालक के साथ मारपीट कर कार लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को गुरुवार को मांझागढ़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में सारण जिले के दिघवारा का सूरज सिंह, कुचायकोट का पंकज प्रसाद व बरौली थाने के सरेया नरेन्द्र गांव का फैयाज आलम शामिल हैं। फैयाज सारण के रिमांड होम से दो दिन पूर्व भाग गया था। मौके से भागे चौथे बदमाश बरौली के अनिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग बुधवार को गोरखपुर कैंट से एक कार रिजर्व कर गोपालगंज के लिए चले थे। रास्ते में कुशीनगर पहुंचने के बाद चालक के साथ मारपीट कर उसे सड़क किनारे फेंक कर कार लेकर गोपालगंज की ओर भाग रहे थे। इस दौरान मांझागढ़ थाने के जाफर टोला गांव के समीप एक दही बेचने वाले को कार से ठोकर लग गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कार अपने कब्जे में लेकर उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।