गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भीतभैरवा गांव में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. इस दौरान गांव के मुर्दाघाटी से एक दो नहीं बल्कि 125 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुए
बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए भले ही दो साल से ज्यादा वक्त हो गया हो लेकिन तस्कर इसकी सप्लाई के लिये रोजाना नये तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गोपालगंज से आया है जहां तस्करों ने कब्र में छिपाकर शराब की खेप रखी थी. गोपालगंज में मुर्दाघाटी में जब शराब दफ़न करने का मामला सामने आया तो देख कर पुलिस भी हैरान रह गई.
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भीतभैरवा गांव में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. इस दौरान गांव के मुर्दाघाटी से एक दो नहीं बल्कि 125 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुए. गोपालगंज के उत्पाद एसआई दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगर थाना के जादोपुर, भीतभैरवा और कररिया गांव में शराब की बड़ी खेप आने वाली है.
इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने इन गांवो की रातभर तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान भीतभैरवा गांव के बाहर मुर्दाघाटी जहा शवों को जलाया जाता है. वहीं कुछ कार्टन बिखरे हुए थे. उत्पाद सहायक निरीक्षक दीपक सिंह के मुताबिक जब कार्टन की जाँच की गयी तो उसमें विदेशी शराब भरी हुई थी.
इसी आधार पर जब पूरे कब्रिस्तान की तलाशी शुरू की गयी तो वहां से 6000 बोतल जो 125 कार्टन में भर कर रखे हुए थे उसे बरामद किया गया है. यह शराब झाड़ियों में और जमीन में दफ़न करके रखे गये थे.
अब विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि बरामद शराब किस तस्कर के द्वारा यहां रखा गया था. बहरहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बरामद शराब की कीमत करीब 7 से 8 लाख रूपये बताई जा रही है.