कुचायकोट थाना में जब्त सौ कार्टन शराब को डेढ़ लाख रुपये में बेची गई थी। थाना में जब्त शराब बाहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित बब्लू सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी दी है। थाना में जब्त शराब खरीदने के बाद इसने कुचायकोट के मनियारा फार्म पर ले जाकर एक धंधेबाज को बेच दिया था। इसके लिए बब्लू सिंह को इस मामले में आरोपित निलंबित थानाध्यक्ष रितेश सिंह ने बीस हजार रुपया दिये थे।
बीते दो अगस्त की रात कुचायकोट थाना में जब्त शराब को पिकअप पर लाद कर बाहर सप्लाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पटना से आई मद्य निषेष विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच की थी। इस बीच थानाध्यक्ष फरार हो गए। जिन्हें निलंबित कर दिया गया। इस मामले में निलंबित थानाध्यक्ष सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलश करने लगी। इस बीच पुलिस ने इस मामले में आरोपित उचकागांव के श्यामपुर निवासी बब्लू सिंह को हरियाणा के रोहतक से आठ लाख रुपया व एक स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार कर गोपालगंज ले आई। यहां लगाने के बाद पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपित बब्लू सिंह ने थाना में जब्त शराब को बेचने के मामले में कई राज खोले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को दिए गए बयान में बब्लू सिंह ने कहा है कि वह करीब ढ़ाई साल से इस धंधे में शामिल है। उसके साथ इस धंधे में एक दर्जन युवक जुड़े हुए हैं। इसने दस युवकों के नाम भी उसने पुलिस को बताया है। उसने बताया है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के मोहब्बत करमैनी गांव निवासी आशीष सिंह तथा सिंह लाइन होटल के संचालक सोनू सिंह से आरोपित थानाध्यक्ष रितेश सिंह ने शराब बेचने के लिए संपर्क किया था। जिसके बाद इन दोनों ने बब्लू सिंह को फोन कर कहा था कि कि सौ कार्टन शराब बेचना है। बब्लू सिंह ने शराब बेचने के लिए शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित सूरज गुप्ता से संपर्क किया तो उसने पिकअप की व्यवस्था कराई। सोनू सिंह व आशीष सिंह ने मजदूर की व्यवस्था कराई थी। जिसके बाद कुचायकोट थाना परिसर में खड़ी एक कंटेनर से सौ कार्टन शराब निकाल कर उसे पिकअप में लादा गया तथा उसे कुचायकोट के मनियारा फार्म पहुंचकर एक धंधेबाज को दे दिया। इसके लिए बब्लू सिंह को तत्कालीन आरोपित थानाध्यक्ष रितेश सिंह ने 20 हजार रुपया दिया था। आरोपित बब्लू सिंह से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।