फुलवरिया थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गोपालगंज के कुख्यात शराब माफिया बसंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगातार उसके पीछे लगी थी. वहीं, बसंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उसकी तलाश गोपालगंज के अलावा सीवान और छपरा पुलिस को भी थी.
बसंत सिंह शराब तस्करी के मामले में पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र बसंत सिंह शराबबंदी के बाद से शराब की तस्करी का धंधा कर रहा था. बड़े पैमाने पर यूपी से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता था. इसी बीच फुलवरिया और मीरगंज पुलिस द्वारा बसंत सिंह की शराब की बड़ी खेप को कई बार पकड़ा गया था. इसमें उसकी गाड़ियां भी जब्त की गयी थीं.
इस मामले को लेकर मीरगंज और फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लगातार शराब की तस्करी से परेशान पुलिस ने बसंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक टीम उसके पीछे लगा रखी थी. इसी बीच बसंत सिंह का मोबाइल लोकेशन पुलिस को कोयलादेवा में मिला. इसके आधार पर पुलिस ने उसे कोयलादेवा से दबोच लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
Leave a Reply