Bihar Local News Provider

फुलवरिया: व्यवसायी से मांगी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा बाजार स्थित एक आरा मिल व्यवसायी से दो लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने तथा पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में आरा मिल व्यवसायी तथा कोयलादेवा गांव के निवासी राजेंद्र ¨सह ने आरोप लगाया है कि उनके आरा मिल पर कुछ लोग पहुंचे तथा उनसे दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी में पैसा देने से इन्कार करने पर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। इस दौरान उनके पास मौजूद बीस हजार रुपये नकदी छीनकर हमलावर फरार हो गए। आरा मिल मालिक ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कोयलादेवा गांव के ही ध्रुवदेव सिंह सहित तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। उधर दूसरे पक्ष से ध्रुवदेव सिंह ने भी थाने में राजेंद्र सिंह सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों कांड अंकित कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *