शहर के कमला राय महाविद्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी कमला राय की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस जयंती समारोह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह, विधायक सुभाष सिंह, विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय और पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जयंती समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह ने महाविद्यालय में स्थापित कमला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कमला बाबू के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कमला राय महाविद्यालय की स्थापना में कमला बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके इस योगदान से आज गोपालगंज जिले के छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमला राय महाविद्यालय में पीजी तथा लॉ की पढ़ाई होगी। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। समारोह को विधायक सुभाष सिंह, विधान पार्षद आदित्यनारायण पाण्डेय और पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व कमला राय महाविद्यालय पहुंचने पर कुलपति का प्राचार्या रुखसाना खातून ने स्वागत किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जयंती समारोह के बाद कुलपति ने कमला राय महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस महाविद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्राचार्या ने महाविद्यालय की समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया।