गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिला के अंतिम दिन मंगलवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच प्रशासनिक स्तर पर नामांकन अवधि में कलेक्ट्रेट सहित आसपास के इलाके में कड़ी चौकसी बरती गई। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी। जबकि 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
मंगलवार को नामांकन दाखिला के अंतिम दिन कड़ी चौकसी के बीच दिन के 11 बजे से कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। पूरे दिन चली नामांकन दाखिला की प्रक्रिया के दौरान निर्दलीय लाइकी बांसफोर, भारतीय बहुजन कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में लालबचन राम, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के सुरेंद्र राम, बहुजन मुक्ति मोर्चा के जीतेंद्र राम तथा राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के रामचंद्र राम ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिला के पूर्व कई प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्प डेस्क पर पहुंचकर नामांकन पत्र का सत्यापन कराया। नामांकन दाखिला का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर बाद तीन बजे तक चलता रहा। इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचते रहे। कुल 17 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन:
छठे चरण के में गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर गत 16 अप्रैल से प्रारंभ हुए नामांकन दाखिला के दौरान कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद ही अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के बारे में जानकारी हो सकेगी। बहरहाल प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया की जाएगी।
नामांकन के दौरान बरती गई सतर्कता, रही कैमरे की नजर:
लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर मंगलवार को भी प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बरती गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन इस दौरान बंद रहा। इस पथ में आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग के माध्यम से आगे भेजा गया। मंगलवार को को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व करीब दस बजे से कलेक्ट्रेट पथ पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। इस बीच एसडीओ सदर वर्षा सिंह ने खुद विधि व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखा। उन्होंने ड्राप गेट पर तैनात किए गए पुलिस कर्मी तथा दंडाधिकारी को वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। नामांकन दाखिला का समय प्रारंभ होने के बाद विभिन्न स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन सतर्क दिखे। इस बीच वीडियो कैमरा तथा सीसी कैमरा के माध्यम से कलेक्ट्रेट से लेकर कलेक्ट्रेट पथ के सभी इलाकों में कड़ी निगरानी बरती गई।