कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में रसोई गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से एक घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखा गया 30 हजार रुपया सहित तीन लाख रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो गए। आग लगने के बाद मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने दो घंटे तक प्रयास करने के बाद किसी तरफ से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार बनिया छापर गांव निवासी रामजीत यादव की पत्नी इंदु देवी गुरुवार की देर शाम खाना बनाने के लिए रसोई गैस चूल्हा को जलाया। इसी दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा तथा देखते ही देखते घर में आग लग गई। आग लगने के बाद घर के सदस्यों ने आग बुझाने किया। लेकिन आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच घरवाले किसी तरफ बाहर निकाल कर शोर मचाने लगे। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे तक प्रयास कर किसी तरफ आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 30 हजार रुपया नगद सहित करीब दो लाख कीमत के सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि इंदु देवी की पुत्री की शादी होने वाली है। जिसके लिए पलंग, कुर्सी ,टीवी, सिलाई मशीन समेत तमाम सामान खरीद कर घर में रखा गया था। ये सभी सामान भी जलकर राख हो गए।