कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप दो गुटों में हुए संघर्ष और चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। दूसरे घायल का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर दोनों पक्ष में से किसी ने भी थाना में आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मतेया गांव निवासी अविनाश श्रीवास्तव करवतही बाजार की तरफ जा रहे थे । वे कर्णपुरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनपर हमला कर दिया । इस दौरान चाकू से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख हमलावर बाइक छोड़ कर भाग निकले। तभी घायल के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना के एक घंटे के बाद कर्णपुरा नहर के पास उन लोगों ने करमैनी गांव निवासी सोनू यादव को पकड़ कर चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल सोनू यादव किसी तरह से वहां से भागकर कुचायकोट पहुंचे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट के परिसर में पहुंच कर गिर गए। इनके गिरने के बाद कुछ लोगों ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल मतेया गांव निवासी अविनाश श्रीवास्तव का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना का कारण दो गुटों में वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद बताया जाता है। इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।