स्कूल जाते समय अपहृत की गई मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर में छापेमारी कर बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने छात्रा के अपहरण में नामजद आरोपित मांझा प्रखंड के धर्मपरसा निवासी मुखिया के दुकान में काम करने वाले एक हलवाई को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपित मुखिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस आरोपित मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11214″]
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक 14 वर्षीय छात्रा बीते सात दिसंबर को पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी। इस दौरान बहल फुसला कर छात्रा का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में अपहृत छात्रा के पिता ने बथुआ पंचायत मुखिया सह पंकज स्वीट्स मालिक मुखिया सत्येंद्र गुप्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर में छापेमारी कर आरोपित मुखिया सत्येंद्र गुप्ता के दुकान के हलवाई मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि छात्र को बरामद कर इस मामले में नामजद आरोपित मुखिया के दुकान में काम करने वाले हलवाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद छात्र का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। आरोपित मुखिया को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।