Bihar Local News Provider

भोरे : पटना जा रही बस स्याही नदी में पलटी, दो यात्री घायल

सोमवार की अहले सुबह कटेया से पटना जा रही अतुल बिहार बस भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर भोरे थाना क्षेत्र के लखरांव बाग के समीप स्याही नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार दो यात्री घायल हो गए। बस में सात लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बस में फंस यात्रियों को बाहर निकाला। घायल दोनों यात्रियों को इलाज के लिए भोरे बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में बाद बस चला रहा खलासी व चालक फरार हो गए। बस को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10936″]
बताया जाता है कि प्रतिदिन सुबह के तीन बजे अतुल बिहार नाम की बस कटेया से भोरे होते हुए पटना जाती है। सोमवार की सुबह भी अतुल बिहार बस कटेया से सवार बैठा कर पटना के लिए रवाना हुई। बस भोरे बाजार पार करने के बाद लखरांव बाग के समीप स्याही नदी के पुल के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त बस खलासी चला रहा था। नदी में बस गिरते ही तेज आवाज हुई और बस में बैठे लोगों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालकर हादसे में घायल कटेया नगर निवासी राजन साह तथा अवधेश यादव को इलाज के लिए भोरे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि बस पलटने बाद बस चला रहा खलासी व चालक फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया।