स्थानीय थाने के कबिलासपुर बाजार तनाव के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। रविवार को पूरे दिन बाजार की दुकानें बंद रहीं। सड़कों व बाजार में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात गांव के रमेश कुमार का भतीजा राहुल कुमार गोपालगंज से घर वापस लौट रहा था। रास्ते मे मीरलीपुर के समीप कुछ लोगों ने राहुल की पिटाई कर दी। राहुल ने घर जाकर अपने चाचा रमेश से मारपीट की जानकारी दी। जिसकी शिकायत करने रमेश दूसरे पक्ष के लोगों की चिकेन दुकान पर पहुंचा। जहां बातचीत के दौरान दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही थावे, मांझा,मीरगंज, सदर, बरौली, महम्मदपुर सहित कई थाने की पुलिस कविलासपुर बाजार में पहुंच गई। दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस कैम्प करती नजर आई। रविवार को एसडीओ शैलेन्द्र कुमार दास, डीएसपी विभास कुमार, इंस्पेक्टर निगम कुमार के साथ रैपिड एक्शन फोर्स स्थिति को नियंत्रण करने में लगी रही। वहीं बाद में एसपी रविरंजन कुमार ने भी मामले की जांच की।
पांच लोग किए गए गोरखपुर रेफर: दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। डॉक्टरों ने इनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है। इन जख्मी लोगों के रेफर होने के कारण उनका बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी थी।
Leave a Reply