Bihar Local News Provider

गोपालगंज: शहर का माहौल बिगाड़ने में कहीं साजिश तो नहीं !

शहर के माहौल को बिगाड़ने में लश्कर की साजिश थी. पिछले वर्ष दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव कांड की घटना में धन्नु राजा पर भी प्राथमिकी दर्ज है. तब किसी को अंदाजा नहीं था कि धन्नु का संबंध लश्कर जैसे संगठन से जुड़ा है. एनआईए की कार्रवाई के बाद पुलिस के होश उड़े हुए है. पुलिस अब इस साजिश को लेकर चिंता में है. दुर्गापूजा विजर्सन के बाद जिस तरह शहर की माहौल को बिगाड़ने का प्रयास हुआ वह पहली बार ऐसा हुआ था. पुलिस और प्रशासन के लोगों ने मिल कर किसी तरह स्थिति को काबू में किया. तीन दिनों तक शहर दशहत के साये में रहा. लेकिन एनआईए की कार्रवाई से यह सवाल उठने लगा है
कि शहर की माहौल बिगाड़ने में कही लश्कर की साजिश तो नहीं थी. क्योंकि आतंकी संगठनों का मंसा भारत में उपद्रव फैलाने का रहा है. पुलिस अब संभावना जता रही है कि धन्नु राजा जैसे कई सीधे साधे युवाओं को संगठन से जोड़ कर समाज की आपसी शौहार्द को बिगाड़ कर तनाव पैदा कराने में आतंकी संगठनों की भूमिका प्रमुख रही है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *