नगर थाने के मुकेरी टोला गांव में चाकू गोदकर हुई बिट्टू की हत्या मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है। उसके कातिलों तक पहुंचने के लिए पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है।
बिट्टू के मोबाइल नंबर को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि बिट्टू के गुरुवार की रात गायब होने के बाद किन-किन लोगों से बात हुई थी। जिन लोगों से बिट्टू की गुरुवार की रात आठ बजे के बाद फोन से बात हुई तो वे कौन है। इन तमाम कड़ियों को जोड़कर उसकी हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि बिट्टू के गायब होने व हत्या कर शव को पोखरे में फेंके जाने के दूसरे दिन भी पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हत्या के कारणों व हत्यारों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस मुकेरी टोला गांव के करीब दस लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
[the_ad id=”11915″]
पुल के समीप मिले थे खून के धब्बे :
शुक्रवार की शाम बिट्टू का शव पोखरे से बरामद करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस दौरान देखा गया कि घटनास्थल के नजदीक बने नवनिर्मित पुल के समीप कुछ खून के धब्बे पड़े हैं। ऐसे में पुलिस कयास लगा रही है कि हत्या के समय दो-चार लोग होंगे जो बिट्टू को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को जाल व पत्थर से बांधकर पोखरे में फेंक दिया होगा। बहरहाल मामले में पुलिस जांच की बात कह कुछ बताने से परहेज कर रही है।
नगर थाने के मुकेरी टोला गांव में चाकू गोदकर हुई बिट्टू की हत्या मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है। उसके कातिलों तक पहुंचने के लिए पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है।
[the_ad id=”11916″]
बिट्टू के मोबाइल नंबर को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि बिट्टू के गुरुवार की रात गायब होने के बाद किन-किन लोगों से बात हुई थी। जिन लोगों से बिट्टू की गुरुवार की रात आठ बजे के बाद फोन से बात हुई तो वे कौन है। इन तमाम कड़ियों को जोड़कर उसकी हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि बिट्टू के गायब होने व हत्या कर शव को पोखरे में फेंके जाने के दूसरे दिन भी पुलिस की जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हत्या के कारणों व हत्यारों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस मुकेरी टोला गांव के करीब दस लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
पुल के समीप मिले थे खून के धब्बे :
शुक्रवार की शाम बिट्टू का शव पोखरे से बरामद करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस दौरान देखा गया कि घटनास्थल के नजदीक बने नवनिर्मित पुल के समीप कुछ खून के धब्बे पड़े हैं। ऐसे में पुलिस कयास लगा रही है कि हत्या के समय दो-चार लोग होंगे जो बिट्टू को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को जाल व पत्थर से बांधकर पोखरे में फेंक दिया होगा। बहरहाल मामले में पुलिस जांच की बात कह कुछ बताने से परहेज कर रही है।