Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

उचकागांव: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

थावे-अरना पथ पर पेट्रोल पंप के समीप एक चारपहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर आने के बाद उसके घर में घंटों चीख पुकार मची रही।
जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के मुकेश बैठा बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से थावे जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक थावे-अरना मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचीख् तेज गति से आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद चारपहिया वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल अवस्था में मुकेश बैठा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर के बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के क्रम में मुकेश कुमार की शनिवार को रात्रि मौत हो गई। घटना को लेकर मृत युवक के भाई मनोज बैठा के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।