जिले के आठ प्रखंडों में शनिवार की रात हुई ओलावृष्टि व बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। ओले पड़ने व मूसलाधार बारिश होने से सबसे अधिक गेहूं की तैयार फसल व आम के पेडों पर लगे मंजरों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में लहलहाते गेहूं के पौधे गिर गए हैं और पानी में भींग गए हैं। वहीं पेड़ों में लगे आम के मंजर टूटकर गिर गए हैं। जिले के गोपालगंज सदर, मांझा, थावे, उचकागांव, सिधवलिया, बरौली, बैकुंठपुर व कुचायकोट प्रखंड में करीब 30 प्रतिशत गेहूं और 40 प्रतिशत आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। इससे किसान बेहाल हो गए हैं और उन्हें लाखों रुपए की क्षति पहुंची है। जिला कृषि विभाग इस क्षति का आकलन भी कराएगा।