मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में पड़ोस के घर में बिजली का तार ठीक करने गए एक अखबार विक्रेता करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत हॉकर की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बड़कागांव निवासी सहदेव तिवारी के पुत्र चंद्रगुप्त तिवारी अखबार विक्रेता थे। इन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिजली मिस्त्री का प्रशिक्षण लिया था। बताया जाता है कि बुधवार को बड़कागांव निवासी गजाधरनाथ पाण्डेय के घर में बिजली सप्लाई में समस्या आ गई थी। बिजली को ठीक कराने के लिए चंद्रगुप्त तिवारी को बुलाकर वे लोग अपने घर ले गए। बताया जाता है कि बिजली ठीक करने के दौरान ही हॉकर करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत हॉकर की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।