कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के बलुअन सागर गांव निवासी कुख्यात सतेंद्र यादव उर्फ पहलवान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके पास से यूपी पुलिस ने 1.64 लाख रुपया नगद, एक पिस्तौल, नाइन एमएम का चार कारतूस, एक बाइक तथा सोना चांदी के जेवरात बरामद किया है। कुशीनगर में कैश वैन से 1.50 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को इसकी तलाशी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके खिलाफ 50 हजार रुपया को ईनाम घोषित किया था। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। यूपी के गिरफ्तार किए गए कुख्यात को जिला पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के बलुअन सागर गांव निवासी सतेंद्र यादव उर्फ पहलवान ने पश्चिम बंगाल में एक बिल्डर की हत्या कर जयराम की दुनिया में कदम रखा था। इसके खिलाफ जिले के हथुआ तथा नगर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2017 में शहर के बंजारी मोड़ स्थित गोपाल मोटर्स एजेंसी में फायरिंग तथा लूटपाट मामले में यह चर्चा में आया। इसके बाद इसने जिले को छोड़ दिया। इसने अपना नेटवर्क सिवान से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला लिया था। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर सहित गोपालगंज जिले के हथुआ, नगर थाना तथा सिवान जिले के मैरवा थाना में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। बीते दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कैश वैन से 1.50 करोड़ रुपया लूट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके खिलाफ पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। कैश वैन लूटकांड के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की कुशीनगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार की शाम कुख्यात सत्येद्र यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस ने 1.64 लाख रुपया नगद, एक पिस्तौल, नाइन एमएम का चार कारतूस गोली, एक बाइक तथा सोना चांदी के जेवरात बरामद किया है। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल में बिल्डर की हत्या के मामले में इसे आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुनाई है। सजा सुनाने के बाद जेल में बंद यह कुख्यात पेरोल पर अपनी शादी करने के लिए आ रहा था। लेकिन रास्ते में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद इसने उत्तर प्रदेश में ही अपना ठिकाना बना लिया था। विशम्भरपुर थाना में दर्ज नहीं है एक भी मामला
पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात सतेंद्र यादव के खिलाफ जिले के हथुआ थाना, नगर थाना, सिवान के मैरवा थना सहित उत्तर प्रदेश में कई एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन इसने अपने थाना क्षेत्र विशम्भरपुर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया है। इसके खिलाफ विशम्भरपुर थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है।