सिधवलिया थाना क्षेत्र के धनटोली गांव में पुलिस टीम ने छापेमारी कर हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने लूटपाट के दौरान इस्तेमाल की जा रही चोरी की एक बाइक तथा एक कार बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने हाईवे पर लूटपाट की आधा दर्जन मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह की धरपकड़ करने के लिए पुलिस टीम गठित किया गया है। इस टीम को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य सिधवलिया थाना क्षेत्र के धनटोली गांव में देखे गए हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने धनटोली गांव में छापेमारी कर हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कि गए आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र निवासी युसुफ अली उर्फ मिस्टर तथा दाउद मियां हैँ। पूछताछ के दौरान इन्होंने हाईवे पर लूटपाट की आधा दर्जन मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। यह गिरोह कुचायकोट से लेकर महम्मदपुर तक हाईवे पर लूटपाट करता था। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। एएसपी ने बताया कि इस पुलिस टीम में नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बरौली थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह व महम्मदपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह शामिल थे।
इस गिरोह में शामिल हैं 15 सदस्य:
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युसुफ अली के गिरोह में 15 सदस्य शामिल हैं। इस गिरोह के सदस्य हाईवे पर बाहर से आने वाली कार तथा ट्रक को अपना निशाना बना कर लूटपाट करता है। इस गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
लूटी गई बाइक को बेचने वाली की तलाश:
एएसपी ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र गांव निवासी युसुफ अली तथा दाउद ने पूछताछ के दौरान बताया है कि बाइक लूटने के बाद ये लोग एक व्यक्ति के माध्यम से यूपी, सिवान तथा नेपाल में बेच देते थे। लूटी गई बाइक को बेचने वालों की पहचान कर ली गई है। उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।