समान काम के लिए समान वेतन देने सहित अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कार्यपालक सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। जिससे सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया है। अपने काम के लिए लोक सेवा कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में आए लोग निराश होकर अपने घर लौट गए। इस बीच शहर के अंबेडकर चौक के समीप अपनी मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान यह ऐलान किया गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि संविदा पर तैनात कार्यपालक सहायकों का सरकार शोषण कर रही है। कार्यपालक सहायक सरकारी कार्यालयों में नियुक्त नियमित कर्मियों के समान काम करते हैं। लेकिन उनको नियमित कर्मचारियों की अपेक्षा काफी कम मानदेय दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक संघ काफी समय से समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग करता आ रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से समान काम के लिए समान वेतन देने, हटाए गए कार्यपालक सहायकों का समायोजन करने, सेवा शर्त लागू करने तथा नियमित कर्मचारियों की तरफ अन्य सुविधाएं देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने किया। धरना देने वालों में हरिओम कुमार, कुंदन किशोर, संजय यादव, अभिषेक वाजपेयी सहित काफी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल रहे।
Leave a Reply