सामाजिक जागरुकता से ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों में मिलेगी सफलता: एसीएमओ
• सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण का हुआ शुभारंभ
• जिले के 10 प्रखंडों में चलेगा अभियान
• 223 सत्रों में पूरा होगा अभियान
गोपालगंज / 2 मार्च । सामाजिक जागरुकता द्वारा ही स्वास्थ्य के विभिन्न विषयों पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। आमजन को टीकाकरण का महत्व समझना आवश्यक है। उक्त बातें एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने जिले के सिधवलिया में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के चौथे चरण की शुभारंभ करते हुए कही । उन्होने कहा कि जिले के दस प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित 1539 बच्चे व 215 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान व छूटी व पर्व-त्यौहार के दिन छोड़कर 7 दिनों तक चलेगा।उन्होने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत जानलेवा बीमारियां तपेदिक, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रुबेला, हैपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस, न्यूमेनिया से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। एसीएमओ ने कहा कि माताओं को अपने बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी राज्य में शिशु टीकाकरण का स्तर शत-प्रतिशत बना रहेगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शक्ति कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनौर आलम, यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विजय कुमार शाहू, बीसीएम उमाशंकर, बीएमसी नवीन कुमार, मिथिलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
[the_ad id=”11213″]
223 सत्रों पर पूरा होगा टीकाकरण अभियान:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का चौथा चक्र 10 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 223 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। जिले के बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, विजयीपुर, गोपालगंज सदर, गोपालगंज शहरी, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया, उचकागांव में यह अभियान चलेगा।
अभियान की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन:
एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला व प्रखंडस्तर पर टीम का गठन किया गया है। प्रखंडों में एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।