राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मांझा थाना के देवापुर गांव के समीप कार में सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने लूटपाट की। इस बीच अपराधियों ने बाइक सवार लोगों के पास मौजूद नकदी, मोबाइल सेट, जेवर तथा अन्य कीमती सामानों को लूट ली।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के कोटवां कोईरी हाता गांव के कुंदन कुमार, अपने चाचा आनंद भगत तथा चचेरे भाई अर्जुन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर मीरगंज से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाइक से हाईवे पर मांझा थाना के देवापुर गांव के समीप पहुंचे, एक कार में सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर तीनों लोगों के पास मौजूद नकदी, मोबाइल, सोने की अंगुठी तथा चेन छीन ली। इस बीच अपराधियों ने हाईवे से होकर गुजरे सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा कोठी गांव के संजीव कुमार, बरौली थाना के बरौली गांव के बिक्की कुमार तथा विकास कुमार से भी लूटपाट की। करीब आधे घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकलने में सफल हो गए। इस संबंध में कुंदन कुमार के बयान पर बरौली थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।