बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के सलोना गांव निवासी कार्तिक भगत की शादी इसी थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव निवासी राजेश भगत की पुत्री से तय हुई। मंगलवार की शाम राजेश भगत बरात लेकर रतन सराय गांव पहुंचा। बरातियों के लिए आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था की गई थी। नाच के दौरान बराती अपनी मनपसंद का गाना सुनने की फरमाइश करने लगे।
इसका दूल्हे कार्तिक भगत ने विरोध किया। यह बात बरातियों को नागवार गुजरी, लेकिन उन्होंने वहां कुछ नहीं बोला। शादी धूमधाम से संपन्न हो गई। बुधवार की सुबह दूल्हन लेकर कार्तिक अपने घर पहुंच गया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद यह शौच के लिए खेत की तरफ जाने लगा। तभी फरमाइशी गीत सुनाने का विरोध करने से नाराज ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी आंख में मिर्च डालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर मारपीट में घायल दूल्हे का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।