मुख्य पथों से ग्रामीण इलाके में अपने घर तक की दूरी पैदल नहीं नापनी पड़ेगी। अब ग्रामीण इलाके की राह को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना आसान बना रही है। इस योजना के धरातल पर उतारने की रफ्तार होने तेज होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होने लगा है। मंगलवार को मांझा प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत चयनित किए गए पांच युवकों को बीडीओ अजीत कुमार, सीओ शाहिद अख्तर तथा प्रखंड प्रमुख देवलाल साह ने कार व ई रिक्शा की चाबी सौंपेगी। जिससे अनुसूचित जाति इन युवकों की न सिर्फ रोजगार मिल गया है, बल्कि ग्रामीणों को कहीं आने जाने के लिए आसानी से उनके गांव के समीप ही किराए पर वाहन मिल जाएगा।
इस संबंध में बीडीओ अजित कुमार ने बताया क सरकार ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवकों को अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध करा रही है। इससे युवकों को रोजगार मिलने के साथ ही गांवों से प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक ग्रामीणों के आना जाना भी सुगम हो गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत ग्रामीण इलाके के युवकों से आवेदन मांगा गया था। आवेदन मिलने के बाद उसका सत्यापन कराकर पांच युवकों को इस योजना के लिए चयनित किया गया। मंगलवार को चयनित युवकों को वाहन की चाबी सौंपी गई।