Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहा है अपना जिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में बिहार के गोपालगंज की भी अहम भूमिका है. ये हम नहीं बल्कि सरकारी आंकड़े कह रहे हैं. जी हां, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आंगनबाड़ी केन्द्रों को आंगन ऐप्प से जोड़ा गया था. उद्देश्य था कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल माध्यम से जोड़ना और उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करना.
इस मामले में पूरे बिहार में गोपालगंज जिला सभी जिलों को पछाड़ कर सबसे आगे रहा. गोपालगंज डीएम राहुल कुमार के मुताबिक जिले में आंगन ऐप्प से आंगनबाड़ी केन्द्रों की ऑन स्पॉट जांच में तेजी आई है.
डीएम के निर्देश के बाद पिछले तीन महीनों की तुलना में अकेले नवम्बर में ऑनलाइन जांच में 30 फीसदी जांच में इजाफा हुआ है. डीएम राहुल कुमार के मुताबिक सरकार की तरफ आंगन ऐप्प विकसित किया गया है. इसके तहत जिले में जितने भी आंगनबाड़ी केन्द्र होते हैं उसका ऑनलाइन और रियल टाइम निरीक्षण होता है. ऐप्प के जरिये सटीक और जीपीएस के माध्यम से इनेबल होने की वजह से सही आंकड़ा दर्ज होता है.
इसके लिए जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के महिला सुपरवाइजर को कई चरणों में ट्रेनिंग दी गई. साथ ही ट्रेनिंग के दौरान आने वाली तकनीकी खामियों को दूर किया गया. जिसकी वजह से ट्रेनिंग के बाद सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का मासिक स्तर पर निरीक्षण किया गया. जिसका नतीजा है कि आंगन ऐप्प से निरीक्षण के मामले में गोपालगंज जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा.