Gopalganj Crime बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव में साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देने व घर बैठे लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करने के बाद उसे दुबई जैसे देश में भेजने का कार्य करने वाले साइबर गिरोह के मुख्य आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली व गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव में साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देने व घर बैठे लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करने के बाद उसे दुबई जैसे देश में भेजने का कार्य करने वाले साइबर गिरोह के मुख्य आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली व गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से अलग-अलग राज्य के 17 सिमकार्ड व 18 एटीएम कार्ड के अलावा कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी गोपालगंज साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ सह साइबर थानाध्यक्ष की पुलिसप्रांजल ने शुक्रवार को दी।
गोपालगंज आई दिल्ली साइबर थाने की पुलिस
सदर एसडीपीओ ने बताया कि दिल्ली साइबर थाना में ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक प्राथमिकी कराई गई थी। प्राथमिकी करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच करने के लिए गोपालगंज साइबर थाना पहुंच गई।
मामले की जांच के बाद गोपालगंज साइबर थाना व दिल्ली साइबर थाओ की पुलिस ने ऑनलाइन लोगों से करीब 50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी सलमान अली के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित सलमान अली को गिरफ्तार करने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली तो वहां पूर्ण रूप से साइबर अपराध करने की सभी प्रकार के यंत्र लगाए हुए था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के कमरे से यूपी, बंगाल, बिहार व दिल्ली सहित अन्य प्रदेश के विभिन्न कंपनी के 17 सिमकार्ड, 18 एटीएम कार्ड, दस मोबाइल फोन, एक वाइफाई डिवाइस व दो लैपटॉप बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपित के पास से पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित सलमान अली अपने घर बैठे लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के साथ अपने गुर्गों की मदद से ठगी कराने के बाद उन पैसों को दुबई में भेजने का कार्य करता था।
ऐसे में दिल्ली व गोपालगंज पुलिस ने मामले की जांच के दायरे बढ़ा दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस रिमांड पर आरोपित को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
दुबई में बैठे आका के लिए पैसा करता था जमा
बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी सलमान अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूरे मामले की जांच अब गोपालगंज पुलिस की टीम भी कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलमान अली घर बैठे ही पचास लाख से अधिक की ठगी करने के बाद उसे बिट कॉइन के रूप में तब्दील करने के बाद दुबई में बैठे अपने आका के पास भेजने का कार्य करता था।
सलमान अली के दोस्तों से भी पुलिस करेगी पूछताछ
बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव निवासी सलमान अली की गिरफ्तारी व उसके घर से भारी मात्रा में सिमकार्ड व मोबाइल फोन के अलावा अन्य प्रकार के कागजात बरामद होने के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है। पुलिस को संभावना है कि उसे दोस्त भी उसके इस साइबर अपराध की वारदात में उसके साथ है। ऐसे में पुलिस उसके दोस्तों की सूची बनाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
https://gopalganj.org/city-news/418/
Leave a Reply