बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय दिघवा दुबौली से बुधवार की सुबह बाइक से अपने घर लौट रहे एक शिक्षक पर थाना क्षेत्र के दिघवा धाती के समीप पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार अपराधियों ने फायरिग कर दिया। इस फायरिग में बाइक के वाइजर पर गोली लगने से शिक्षक बाल-बाल बच गए। अपराधी शिक्षक पर दूसरी गोली चला पाते, इससे पहले शिक्षक बाइक की गति तेज कर उनकी पहुंच से दूर हो गए। शिक्षक के निकल जाने के बाद अपराधी एक बाइक पर सवार होकर राजापट्टी होते हुए छपरा की तरफ फरार हो गए। शिक्षक से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। शिक्षक के आवेदन पर पुलिस अपराधियों की टोह में छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी सुरेश प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबौली कन्या में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की सुबह ये घरेलू सामान खरीदने के लिए दिघवा दुबौली गए थे। सामान खरीदने के बाद ये बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये दिघवा धाती के समीप पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर खड़े दो अपराधियों ने इन पर पिस्तौल से फायरिग कर दिया। लेकिन अपराधियों का निशाना चूक गया। गोली बाइक के वाइजर पर लगी। जिससे शिक्षक बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि अपराधी शिक्षक पर फिर गोली चला पाते इससे पहले ही बाइक की गति तेज कर शिक्षक अपराधियों की पहुंच से दूर चले गए। शिक्षक के निकल जाने के बाद एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी राजापट्टी होते हुए स्टेट हाईवे पकड़ कर छपरा की तरफ फरार हो गए। शिक्षक से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।