बैकुंठपुर के एकडेरवां गांव का राम सिंह घर से गांव की ही एक युवती के बुलाने पर निकला था। इस बात का खुलासा करते हुए मृत युवक के भाई ने घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में फोन कर बुलाने वाली युवती तथा उसकी मां सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में मृत युवक के भाई संजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके भाई के मोबाइल पर गांव की सीमा कुमारी नामक युवती ने फोन कर उसे खाना खाने के लिए अपने घर पर बुलाया। घर से उनका भाई राम सिंह उर्फ राजन सिंह कुछ देर में घर लौटने की बात कहकर निकला था। काफी रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। बाद में उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। मृत युवक के भाई ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में फोन कर बुलाने वाली युवती सीमा कुमारी के अलावा गुड्डू कुमार, जलेश्वर प्रसाद, मुन्ना कुमार, भोला महतो तथा सीमा की मां को नामजद आरोपित बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को युवक का शव बरामद होने के बाद से ही राम ¨सह की हत्या प्रेम प्रसंग में किए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी। बहरहाल पुलिस कांड अंकित करने के बाद आरोपित की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।