नगर थाने के फतहां गांव में रविवार की सुबह एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका गांव के उमेश महतो की 16 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी बताई गई है। किशोरी के परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। छानबीन में पता चला कि किशोरी की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं गांव में चर्चा है कि किशोरी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। हालांकि किशोरी की मौत के बाद मामले में सस्पेंश बरकरार है। स्पष्ट रूप से यह साबित नहीं हुआ है कि आखिर किशोरी की मौत फांसी लगाने से हुई है या फिर करंट लगने से। बहरहाल, फतहां गांव में भी किशोरी की मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि फतहां गांव में किशोरी की मौत की सूचना मिली थी। मामले की जांच की गई तो पता चला कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।