नगर थाने के कोन्हवां एनएच 28 पर खपवा टोला गांव के पास ट्रक ने एक बाइक पर सवार एक युवती समेत तीन को रौंद दिया। इसमें एक युवती की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतका कोन्हवां गांव के हरि किशुन राम की पुत्री रीना कुमारी थी। वहीं बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक अमन व रमन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क दुर्घटना में युवती की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक लोगों ने एनएच 28 को जाम किए रखा। जाम के कारण एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। दुर्घटना में युवती की मौत व सड़क जाम की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया व ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि बुधवार को एक बाइक पर सवार होकर तीनों कोन्हवां से भेड़िया गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर बीडीओ किरण कुमारी भी मौके पर पहुंचकर मुआवजे की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया । इसके बाद उग्र लोग शांत हुए।
गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में युवती की मौत के बाद एनएच जाम
Comments
One response to “गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में युवती की मौत के बाद एनएच जाम”
-
[…] गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में युवती की म… […]
Leave a Reply