भोरे थाना क्षेत्र के नरेंद्र डूमर गांव में गुरुवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिडर फट जाने से एक किशोरी उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। इस हादसे के बाद परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। आग से झुलसी किशोरी की मौत होने की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के नरेंद्र डूमर गांव निवासी सत्य नारायण बैठा की पुत्री सोनी कुमारी गुरुवार की देर शाम अपने घर में रसोई गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक सिलिडर से गैस क रिसाव होने लगा। रिसाव देख किशोरी ने जैसे की रिगुलेटर को बंद किया अचानक सिलिडर फट गया। जिससे आग की चपेट में आने से किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। सिलिडर फटने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने आग को बुझाकर आननफानन में गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।