सिवान तथा गोपालगंज जिले में लूट व हत्या के प्रयास के कई मामलों में वांछित औरंगजेब उर्फ पमपम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी पिछले कुछ समय से पंजाब के लुधियाना में छिपकर रह रहा था। जिले में गठित की गई विशेष टीम ने पंजाब पुलिस की मदद से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरक्षी अधीक्षक राशिद जमा ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले कुछ समय से फरार मांझा थाना क्षेत्र के मांझा निवासी औरंगजेब उर्फ पमपम के विरुद्ध जिले के सात आपराधिक मामले में लंबित थे। अलावा इसके सिवान जिले में भी उसके विरुद्ध 17 आपराधिक मामले लंबित थे। सर्विलांस से मिली रिपोर्ट के अनुसार गठित की गई विशेष टीम ने लुधियाना के स्पेशल डीआइजी के सहयोग से छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे गोपालगंज लाया गया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कुछ समय से लगातार छापेमारी कर रही थी।