गांधी जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहर में मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फर ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के कौशल्या चौक से सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ शुरू हुई। सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने फीता काटकर दौड़ की शुरूआत की। मैराथन दौड़ आंबेडकर चौक, सिनेमा रोड व पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए गोपालगंज क्लब के समीप समाप्त हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे , युवा, शिक्षक, स्कूलों के प्रबंधक, अधिकारी व आम लोग शामिल हुए। दौड़ को लेकर बच्चों व युवाओं में गजब का उत्साह देखने का मिला। ऐहतियात के तौर पर नगर थाने की पुलिस की देखरेख में ट्रैफिक को रोका गया था । सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी। समापन के दौरान आयोजन समिति ने मैराथन दौड़ में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष बीके सिंह, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद, संयुक्त सचिव ब्रजेश सिंह, एमसी मैथ्यू, राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, विक्रमा यादव, राजमंगल यादव, रवि प्रियदर्शी, रमेश श्रीवास्तव व मुकुल तिवारी आदि मौजूद थे। इधर जिले विभिन्न स्कूलों में गांधी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।