Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: बरवां कपरपुरा पंचायत के मुखिया से मारपीट

हथुआ प्रखंड के बरवां कपरपुरा पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना को लेकर मुखिया के बयान पर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार बरवां कपरपुरा के मुखिया मुकेश कुमार मीरगंज थाना क्षेत्र के पीपरा खास स्थित दवा की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच पीपरा गांव के ही संतोष चौधरी तथा योगेंद्र चौधरी उनकी दवा दुकान पर पहुंच गए तथा गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर दोनों लोग मुखिया के साथ उलझ गए तथा उनके साथ मारपीट की। इस बीच हमलावरों ने उनके कपड़े को फाड़ दिया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। घटना के बाद मुखिया ने इस बात की लिखित सूचना मीरगंज थाने की पुलिस को दी। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।