गोपालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चक्रगोपी गांव स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर पहुंचे कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट की। इस बीच उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई। घटना को लेकर थाने में कनीय अभियंता के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता धीरज कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि पट्टी चक्रगोनी स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर विभाग के कर्मी कार्य कर रहे थे। इसी बीच ढेबवां गांव के अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित करीब आधा दर्जन लोग अचानक उपकेंद्र पर पहुंच गए तथा तैनात कर्मियों सोनेलाल सिंह, विश्वंभर शर्मा, संजीव कुमार तथा रात्रि प्रहरी अमोद कुमार यादव के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सभी लोग हो-हल्ला कर बिजली की आपूर्ति को बाधित कर दिया इस बात की जानकारी होने के बाद जबतक वे उप शक्ति केंद्र पर पहुंचते सभी लोग भाग निकलने में सफल हो गए। इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी में अमरेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा सोनहुला चंद्रभान गांव के योगेंद्र मिश्र तथा छोटन मिश्र को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।