Bihar Local News Provider

गोपालगंज: मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में जिले के चार प्रवासियों की मौत से कोहराम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में जिले के चार प्रवासियों की मौत से कोहराम मच गया। इस हादसे में पिता व पुत्र तथा ससुर व दामाद की मौत तथा चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिलते ही लोग सकते में आ गए। हादसे के शिकार बने लोगों के गांवों में चीख पुकार मच गया। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
 
बताया जाता है कि हरियाणा के युमनानगर में स्थित एक प्लाईउड़ कंपनी में काम करने वाले बिहार के कामगारों का जत्था मंगलवार को पैदल अपने घर आने के लिए निकला। कामगारों का यह जत्था बुधवार की रात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचा। इस दौरान यूपी रोडवेज की एक बस ने पैदल जा रहे कामगारों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही छह प्रवासी कामगारों की मौत हो गई तथा कई कामगार घायल हो गए। हादसे के शिकार बने लोगों में जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर नवका टोला निवासी 40 वर्षीय हरीश साहनी व इनका पुत्र विकास साहनी, मांझा थाना क्षेत्र के शेखटोली गांव निवासी 35 वर्षीय बासुदेव पटेल तथा इनके ससुर बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया के बथना टोला गांव निवासी हरीश प्रसाद शामिल हैं। इस हादसे में दुलारपुर नवका टोला निवासी हादसे के शिकार बने हरीश सहनी के पुत्र आकाश सहनी, इसी गांव के निवासी पहवारी सहनी, इनके पुत्र प्रमोद सहनी तथा विपिन सहनी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में जिले के चार प्रवासियों की मौत से कोहराम मच गया है। हादसे के शिकार बने लोगों के गांवों का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।