कोरोना के संक्रमित मरीज या उसके संपर्क में आये संदिग्ध मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन आज से इन मरीजों को शहर के बड़े होटलों में रखेगा. प्रशासन की ओर से चार होटल का चयन कर आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जिसमें मरीज या पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये संदिग्ध मरीज को ही रखा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा अन्य किसी को भी इन होटलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. आइसोलेशन सेंटर में खाने-पीने का इंतजाम भी रहेगा. जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल और सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है.
रविवार से शहर में चार नये आइसोलेशन सेंटर चालू हो जायेंगे. शहर की इंट्री प्वाइंट पर ही सभी होटलों का चयन किया गया है. अरार मोड़ में एक, थावे रोड में दो तथा बंजारी मोड़ के पास एक होटल का चयन कर आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. सुरक्षा रहेगी, डॉक्टर तैनात होंगे आइसोलेशन सेंटरों पर पुलिस की सुरक्षा रहेगी. मेडिकल की टीम तैनात की जायेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से चुतुर्थ वर्गीय कर्मियों के अलावा एएनएम व डॉक्टर की टीम का गठन होगा. स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की माने तो आइसोलेशन सेंटर बनाने के साथ ही टीम का गठन कर दिया जायेगा. इन होटलों में बना आइसोलेशन होटल राल्सन अरार मोड़, होटल शबनम थावे रोड, होटल राजकुमार थावे रोड, होटल राजीव रिजेंसी बंजारी
[the_ad id=”11919″]
एसडीओ को मिली जिम्मेदारी:
होटल को अविलंब खाली कराकर (कोवीड-19) कोरोना वायरस से संबंधित व्यक्ति तथा उसके संपर्क में आये व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनेगा. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अविलंब होटल को खाली कराकर सिविल सर्जन को सौंप, ताकि आइसोलेशन सेंटर गाइडलाइन के अनुसार बनायी जा सके.
[the_ad id=”11919″]
एसडीओ को मिली जिम्मेदारी:
होटल को अविलंब खाली कराकर (कोवीड-19) कोरोना वायरस से संबंधित व्यक्ति तथा उसके संपर्क में आये व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनेगा. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अविलंब होटल को खाली कराकर सिविल सर्जन को सौंप, ताकि आइसोलेशन सेंटर गाइडलाइन के अनुसार बनायी जा सके.