थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में एक फार्मासिस्ट सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायल फार्मासिस्ट सहित दो की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी झमन साह का पुत्र 16 वर्षीय विशाल साह अपने गांव के ही निवासी इरफान तथा कुश के साथ एक बाइक पर सवार होकर भैरोपट्टी पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था। पेट्रोल भरवाने के बाद वहां से ये लोग अपने घर लौट रहे थे। तभी अमठा भुवन गांव के तिराहे पर मुडने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में घायल तीनों किशोर को आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां घायल विशाल साह की चिताजनक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। एक अन्य हादसे में उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में तैनात फार्मासिस्ट कुचायकोट थाना क्षेत्र के चैलवा गांव निवासी प्रभात कुमार राय घायल हो गए। बताया जाता है कि ये बाइक से अपने गांव से अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान कुचायकोट-शामपुर बाजार पथ पर प्रमोद सिंह के चिमनी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो को ओवरटेक करने के क्रम में एक बाइक सवार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल फार्मासिस्ट को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए बाइक सवार थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी बताए जाते हैं।