Bihar Local News Provider

गोपालगंज : सहबजवां गांव में गेहूं का पटवन कर रहे किसान पर जंगली सूअर ने किया हमला

नगर थाने के साहबाजवा गांव में शनिवार को जंगली सूअर के हमले में एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किसान फूल मोहम्मद का पुत्र सेराजुह मंसूरी बताया गया है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
[the_ad id=”11213″]
बताया गया है कि शनिवार की शाम उक्त किसान गेहूं के खेत में पटवन कर रहा था। इस दौरान एक जंगली सूअर अचानक दूसरे खेत से निकलकर किसान पर हमला करने के लिए दौड़ा। किसान बचने की कोशिश कर ही रहा था कि सूअर ने हमला बोल दिया। हमले में किसान खेत में ही जख्मी हो गया। समीप के खेत में मौजूद अन्य लोगों व किसानों की मदद से परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे व इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल में पहुंच गई। मौके पर पहुंचे लोग घटना की जानकारी लेने के लिए बेचैन दिखे। वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अचानक लोगों की भीड़ बढ़ जाने से कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का महौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी जंगली सूअरों के हमले में कई लोग जख्मी हो चुके हैं।