सदर प्रखंड की जगीरी टोला पंचायत में अचानक बाढ़ का पानी घुस जाने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से खाने-पीने के लिए रखे गए सामान बर्बाद हो गए हैं। पंचायत के करीब दो सौ घरों के लोग बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग पलायन करना शुरू कर दिया है। बाढ़ से घिरे लोग घरों से प्राइवेट नाव पर सवार होकर नवादा बाजार में खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार की दोपहर ‘हिन्दुस्तान टीम बाढ़ का जायजा लेने पहुंची तो ग्रामीण अपनी-अपनी पीड़ा सुनाने लगे। गांव के लालबाबू प्रसाद, भागीरत प्रसाद, बच्चा प्रसाद, जय मंगल प्रसाद, बास चंद प्रसाद व शिव कुमारी देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से बीडीओ व सीओ समेत अन्य प्रशासन के अधिकारी बाढ़ आने की आशंका को लेकर गांव में पहुंचे थे। अधिकारी गांव में आने के बाद अलर्ट रहने की हिदायत दी व साथ ही ऊंचे स्थल पर शरण लेने की भी सलाह दी। लेकिन रात में दो बजे अचानक पानी घरों में घुस गया। इससे परेशानी बढ़ गई है। वहीं बुधवार को बाढ़ का जायता लेने के लिए वरीय उपसमहर्ता पिंकी कुमारी, सदर सीओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे।