शहर के सरस्वती टॉकिज के सामने मार्केट में सरेआम एक युवक का पिस्तौल से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. फायरिंग की घटना के बाद से ही जादोपुर चौक के आस-पास के इलाके के लोग भयभीत हैं. पिछले तीन दिनों से सोशल साइट पर वायरल हो रही तस्वीर व वीडियो पुलिस के पास भी मौजूद है, लेकिन पुलिस युवक तक नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस की पूरी टीम अपराधियों की इस नयी पौध से बेचैन हो उठी है.
पढ़े-लिखे मनबढ़ युवा अपना अलग-अलग गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन्होंने चोरी, छिनतई, लूट, हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. इन पर किसी को शक भी नहीं हो रहा. वायरल वीडियो में जो युवक फायरिंग कर रहा है, उसे मुहल्ले में लोग काफी सीधा समझते थे. वीडियो सामने आने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.
युवाओं के पास कहां से आ रहे हथियार:
सवाल उठ रहा है कि युवाओं के पास हथियार आखिर कहां से आ रहे हैं. जानकार सूत्रों की मानें तो युवाओं को नामी-गिरामी गैंग के मास्टरमाइंड हथियार उपलब्ध करा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर इन युवाओं का उपयोग भी सरगना करते हैं. आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद ये शांत रहते हैं, ताकि किसी को इन पर शक नहीं हो. वारदात को अंजाम देने के बाद इनको पूरा संरक्षण सरगना देते हैं.
युवाओं की तलाश में जुटी पुलिस :
युवक की तरफ से वीडियो वायरल होने के बाद नगर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि तस्वीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. युवाओं के ग्रुप की तलाश में पुलिस जुटी है. जल्दी ही इन मनबढ़ युवकों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच जायेंगे.
मौज-मस्ती करने के लिए कर रहे वारदात:
मौज-मस्ती व शौक को पूरा करने के लिए युवा अपराध की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं. परिजनों की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण युवा गलत संगति में जाकर बिगड़ रहे हैं. ये युवा भटकने के बाद परिवार की बात भी नहीं सुनते और नशा के आदी होने लगते हैं. पुलिस के अधिकारी भी ऐसे युवाओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे. इससे अपराधियों की नयी पौध पुलिस की बेचैनी को बढ़ाये हुए है.