मीरगंज में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की रात्रि एक टाइल्स-मार्बल की दुकान के बाहर फायरिग कर दहशत फैला दिया। फायरिग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना के बाद टाइल्स व्यवसायी तथा उनके परिवार के लोगों की चिता बढ़ गई है। इस मामले में शुक्रवार शाम तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि मीरगंज शहर के इस्लामिया उर्दू हाईस्कूल के समीप एनएच 85 पर स्थित बीके टाइल्स नामक दुकान के बाहर गुरुवार की रात्रि तीन बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे। प्रतिष्ठान के बाहर करीब दस मिनट तक आपस में बातचीत करने के बाद कई अपराधियों ने दुकान के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई तथा भाग निकलने में सफल हो गए। प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि तीन बाइक पर सवार छह युवक दुकान के बाहर आ धमके। कुछ देर तक आपस में बातचीत करते रहे। जब मैं दुकान के अंदर चला गया तो बदमाश फायरिग करने लगे। उसके बाद कुछ बदमाश महैचा बाइपास की ओर तो कुछ इटवा की ओर फरार हो गए। संचालक ने इस मामले को कोई लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फायरिग की घटना मीरगंज शहर में नहीं हुई है। उधर उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि फायरिग की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है।