स्थानीय थाने के नारायणपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते पर प्रभारी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह व एएसआई आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की। पुलिस के गांव में पहुंचते ही फायरिंग करने वाले लोग गांव छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि नारायणपुर निवासी नूरतारा खातून ने वर्ष 2016 में पड़ोसी अताउल्लाह मियां से 10 धूर जमीन खरीदी थी। जिस पर पड़ोसी कुदुस मियां, तुफैल, जाहिद, रसीदा खातून व डब्लू जबरन दीवार जोड़ रहे थे। नूरतारा दीवार जोड़ते देख थाना पहुंची व काम रोकने के लिए थाना में शिकायत की। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक दीवार काफी ऊंचा जोड़ा जा चुका था। दीवार को तोड़ने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं रविवार को नगर इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, सीओ गंगेश झा, प्रभारी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह व एएसआई डी राम ने घटनास्थल का निरक्षण किया। महिला नूरतारा खातून से स्थिति की जयाजा लेते हुए पूछताछ भी की गई। महिला ने थाने में आवेदन दे दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।