Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर : सोनवलिया में भूमि विवाद में फायरिंग, मारपीट में आठ घायल

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान फरसा तथा लाठी डंडा से एक दूसरे पर हमला कर आठ लोगों को घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान फायरिंग कर दहशत फैला दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर दिया गया। सदर अस्पताल से भी मारपीट में घायल एक शिक्षक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सोनवलिया गांव निवासी शिक्षक योगेंद्र प्रसाद उसरी संकुल के संकुल संसाधन समन्वयक के पद पर तैनात हैं। इनका अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान फरसा तथा लाठी डंडा से हमला कर शिक्षक योगेंद्र प्रसाद, शिवनारायण प्रसाद ,सत्येंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, कुंती देवी, बिजेंद्र प्रसाद , सुकांति देवी तथा चंपा देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस दौरान फायरिंग कर दहशत फैला दिया गया। मारपीट के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में शिक्षक योगेंद्र प्रसाद की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने फायरिंग होने से इन्कार करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष ने इस घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है।