गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया लाछपुर गांव निवासी शैलेश ओझा पर पिस्तौल तानने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में मुखिया के आवेदन पर गिरफ्तार किए आरोपित सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11915″]
दर्ज प्राथमिकी में मुखिया शैलेश ओझा ने कहा है कि शुक्रवार की दोपहर वे अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे। बाहर आवाज सुनकर वे घर से बाहर निकलते तो बाइक के पीछे बैठा युवक ने बाइक से उतर कर पिस्तौल ताने हुए उन पर हमला कर दिया। जिसे मुखिया शैलेश ओझा ने ग्रामीणों के सहयोग से पिस्तौल सहित पकड़ लिया। इस बीच बाइक चला रहा युवक वहां से फरार हो गया। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए लाछपुर गांव निवासी जाकिर हुसैन को एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में गिरफ्तार तथा एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार अज्ञात आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।