महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक स्थित ओवरब्रिज के समीप कोचिंग से घर लोट रही दो छात्राओं की हादसे में मौत होने के मामले में मृतक छात्रा की मां ज्ञांति देवी ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
रविवार को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के धर्मनाथ राय की 12 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी कोचिंग पढ़कर अपनी एक सहेली के साथ साइकिल से घर लौट रही थी। इसी बीच डुमरिया की ओर से आ रही एक ट्रक ने दोनों छात्राओं को धक्का मार दिया। इस घटना में रीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोग अचानक उग्र हो गए तथा हाइवे को जाम कर आगजनी व प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण मृत छात्रा के परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अरशद अली तथा महम्मदपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। इस मामले में सोमवार को हादसे में मारी गई छात्रा की मां ज्ञांति देवी ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।