थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी नीतीश कुमार पटेल की हत्या बाइक लूटने के लिए नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता ने एक युवती सहित दो युवकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। सभी आरोपित सिवान जिले के निवासी हैं। पुलिस इनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
थावे थाना क्षेत्र के बंगरा तेलिया बारी गांव निवासी नंदकिशोर पटेल का पुत्र 23 वर्षीय नीतीश कुमार पटेल सिवान के गंडक कॉलोनी में कार्यरत अपने मामा जितेंद्र पटेल के साथ रहता था। वह सिवान के बड़हरिया रोड में स्थित ओम डायग्नोस्टिक सेंटर में लगभग पांच वर्षों से सीसी कैमरा लगाने का काम करता था। सिवान में अपने मामा के घर रह रहा नीतीश कुमार पटेल सोमवार की सुबह अपने गांव बंगरा तेलिया बारी आया था। गांव आने के बाद युवक अपने पिता को बाइक से सिवान लेकर गया। इसके बाद वह अपनी नानी मालती देवी को सिवान ले जाने के लिए उनके घर हथुआ के मछागर लछीराम गांव पहुंचा। वहां पहुंचने पर नानी ने अगली सुबह सिवान जाने की बात कही। बताया जाता है कि इसके बाद नीतीश कुमार रात में सिवान जाने के लिए बाइक से नानी के घर से जाने के लिए रवाना हुआ। अभी वह मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के समीप पहुंचा ही था कि लुटेरे नीतीश कुमार पटेल के सीने के बाइक तरफ गोली मार कर बाइक लूट कर फरार हो गए। गोली लगने से युवक सड़क पर गिर पड़ा तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के पिता नंदकिशोर पटेल ने थाना में नीतीश कुमार के साथ काम करने वाली सिवान जिले की निवासी गुड़िया कुमारी, शेखर तथा नंदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि नीतीश का अपने साथ काम कर रही गुड़िया कुमार से दोस्ती थी। घटना के दो दिन पहले नीतीश कुमार का अपने साथ काम कर रहे शेखर तथा नंदन से झगड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र नीतीश की हत्या इन्हीं तीनों ने कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।